BusinessCrimeEducationEntertainmentLifestyleNational-InternationalRajasthanSportsStateTechnology
राजस्थान CET-2024 की आ गई डेट, बोर्ड ने जारी किया नोटिफिकेशन, कब होगी परीक्षा?

राजस्थान में सरकारी नौकरियों की तैयारी कर रहे लाखों अभ्यर्थियों के लिए हर साल विभिन्न परीक्षाओं में शामिल होने के लिए समान पात्रता परीक्षा (CET) देना आवश्यक होता है. इस साल भी राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने सीनियर सेकेंडरी लेवल के लिए CET का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. परीक्षा 23 से 26 अक्टूबर के बीच आयोजित की जाएगी. – candidates can apply for cet from 2nd september to 1st october
Source